मैं पल-दो-पल का शायर हूँ, पल-दो-पल मेरी कहानी है ।
पल-दो-पल मेरी हस्ती है, पल-दो-पल मेरी जवानी है ॥
मुझ से पहले कितने शायर आए और आ कर चले गए,
कुछ आहें भर कर लौट गए, कुछ नग़में गा कर चले गए ।
वे भी एक पल का क़िस्सा थे, मैं भी एक पल का क़िस्सा हूँ,
कल तुम से जुदा हो जाऊंगा गो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ ॥
मैं पल-दो-पल का शायर हूँ, पल-दो-पल मेरी कहानी है ।
पल-दो-पल मेरी हस्ती है, पल-दो-पल मेरी जवानी है ॥
कल और आएंगे नग़मों की खिलती कलियाँ चुनने वाले,
मुझसे बेहतर कहने वाले, तुमसे बेहतर सुनने वाले ।
कल कोई मुझ को याद करे, क्यों कोई मुझ को याद करे
मसरुफ़ ज़माना मेरे लिए, क्यों वक़्त अपना बरबाद करे ॥
मैं पल-दो-पल का शायर हूँ, पल-दो-पल मेरी कहानी है ।
पल-दो-पल मेरी हस्ती है, पल-दो-पल मेरी जवानी है ॥
Bye~~~~~~~~~~Sahir Ludhianvi
Saturday, July 31, 2010
H@l @ D!L.........!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
Part-1
तुम न जाने किस जहाँ में खो गए,
हम भरी दुनिया में तनहा हो गए!
मौत भी आती नहीं,आस भी जाती नहीं,
दिल को यह क्या हो गया,कोई शैय भाती नहीं!
लूट कर मेरा जहाँ,छुप गए हो तुम कहाँ,
एक जाँ और लाख ग़म,घुट के रह जाए न दम!
आओ तुम को देख लें,डूबती नज़रों से हम,
लूट कर मेरा जहाँ, छुप गए हो तुम कहाँ!
तुम न जाने किस जहाँ में खो गए,
हम भरी दुनिया में तनहा हो गए!
Part-2
मेरे नदीम मेरे हमसफ़र उदास न हो
कठिन सही तेरी मन्जिल मगर उदास न हो
कदम कदम पे चट्टानें खडी़ रहें लेकिन
जो चल निकले हैं दरिया तो फिर नहीं रुकते
हवाएँ कितना भी टकराएँ आँधियाँ बनकर
मगर घटाओं के परछम कभी नहीं झुकते
मेरे नदीम मेरे हमसफ्रर ......
हर एक तलाश के रास्ते में मुश्किलें हैं मगर
हर एक तलाश मुरादों के रंग लाती है
हजारों चाँद सितारों का खून होता है
तब एक सुबह फ़िजाओं पे मुस्कुराती है
मेरे नदीम मेरे हमसफ्रर ......
जो अपने खून को पानी बना नहीं सकते
वो जिंदगी में नया रंग ला नहीं सकते
जो रास्ते के अँधेरों से हार जाते हैं
वो मंजिलों के उजाले को पा नहीं सकते
मेरे नदीम मेरे हमसफ्रर ......
One and Only Your Yogendra Pratp Singh
Message of the Day!!!!!!!!!!!!!!
U know who is d best couple in the world?
Smile and tears.
Usually they r not seen 2gether,
but when they r together its the best moment of the life!!!!!!!!!!
Never b Proud,
For what u r & the Position u hold,
Bcoz after a Game of Chess,
the King & the Soldiers
go into the same box..
A smile is like a Sim card
&
Life is like a cellphone
Whenever You insert the
Sim card of a smile ,
A beautiful day is
Activated …
Good morning & Keep smiling
Smile and tears.
Usually they r not seen 2gether,
but when they r together its the best moment of the life!!!!!!!!!!
Never b Proud,
For what u r & the Position u hold,
Bcoz after a Game of Chess,
the King & the Soldiers
go into the same box..
A smile is like a Sim card
&
Life is like a cellphone
Whenever You insert the
Sim card of a smile ,
A beautiful day is
Activated …
Good morning & Keep smiling
Friday, July 30, 2010
Some Thing Different............................
इक इल्तज़ा है तुमसे
के मेरे दोस्त बन जाओ
और मुझे महोब्बत न करो.....
ये तमन्ना है के मेरी ज़िन्दगी में आओ
और मुझे महोब्बत न करो.......॥
सिवा तुम्हारे कुछ सोचूँ मैं नहीं
सोचता हूँ बता दूं
मगर रूबरू जब तुम हो तो कुछ बोलूं मैं नहीं...
काश ऐसा हो के
मैं तुम,तुम मैं बन जाओ
और मुझे महोब्बत ना करो......॥
अक्सर देखा है
महोब्बत को नाकाम होते हुए
साथ जीने के वादे किए
फिर तनहा रोते हुए.......
जो हमेशा साथ निभाए..वो तो बस दोस्ती है
जो कभी ना रूलाए..वो तो बस दोस्ती है........
यूँ ही देखा है बचपन की दोस्ती को बूढा होते हूए
ना किए कभी वादे..पर हर वादे को पूरा होते हूए...॥
ये तमन्ना है के मेरी ज़िन्दगी में आओ
और मुझे महोब्बत न करो...
ये इल्तज़ा है के मेरे दोस्त बन जाओ
और मुझे महोब्बत न करो......॥
..................
...............
.........
यूँ ही ता उमर मेरा साथ निभाओ
और मुझे महोब्बत न करो............
के मेरे दोस्त बन जाओ
और मुझे महोब्बत न करो.....
ये तमन्ना है के मेरी ज़िन्दगी में आओ
और मुझे महोब्बत न करो.......॥
सिवा तुम्हारे कुछ सोचूँ मैं नहीं
सोचता हूँ बता दूं
मगर रूबरू जब तुम हो तो कुछ बोलूं मैं नहीं...
काश ऐसा हो के
मैं तुम,तुम मैं बन जाओ
और मुझे महोब्बत ना करो......॥
अक्सर देखा है
महोब्बत को नाकाम होते हुए
साथ जीने के वादे किए
फिर तनहा रोते हुए.......
जो हमेशा साथ निभाए..वो तो बस दोस्ती है
जो कभी ना रूलाए..वो तो बस दोस्ती है........
यूँ ही देखा है बचपन की दोस्ती को बूढा होते हूए
ना किए कभी वादे..पर हर वादे को पूरा होते हूए...॥
ये तमन्ना है के मेरी ज़िन्दगी में आओ
और मुझे महोब्बत न करो...
ये इल्तज़ा है के मेरे दोस्त बन जाओ
और मुझे महोब्बत न करो......॥
..................
...............
.........
यूँ ही ता उमर मेरा साथ निभाओ
और मुझे महोब्बत न करो............
Thursday, July 29, 2010
Lage Raho Munna Bhai
शहर की इस दौड़ में दौड़ के करना क्या है? जब यही जीना है दोस्तों तो फ़िर मरना क्या है? पहली बारिश में ट्रेन लेट होने की फ़िक्र है भूल गये भीगते हुए टहलना क्या है? सीरियल्स् के किर्दारों का सारा हाल है मालूम पर माँ का हाल पूछ्ने की फ़ुर्सत कहाँ है? अब रेत पे नंगे पाँव टहलते क्यूं नहीं? 108 हैं चैनल् फ़िर दिल बहलते क्यूं नहीं? इन्टरनैट से दुनिया के तो टच में हैं, लेकिन पडोस में कौन रहता है जानते तक नहीं. मोबाइल, लैन्डलाइन सब की भरमार है, लेकिन जिग्ररी दोस्त तक पहुँचे ऐसे तार कहाँ हैं? कब डूबते हुए सुरज को देखा त, याद है? कब जाना था शाम का गुज़रना क्या है? तो दोस्तों शहर की इस दौड़ में दौड़् के करना क्या है जब् यही जीना है तो फ़िर मरना क्या हैं???
Yogendra Pratap Singh
Yogendra Pratap Singh
Mirza Ghalib
आईना क्यूँ न दूँ कि तमाशा कहें जिसे
ऐसा कहाँ से लाऊँ कि तुझ-सा कहें जिसे
हसरत ने ला रखा तेरी बज़्म-ए-ख़याल में
गुलदस्ता-ए-निगाह सुवैदा[1] कहें जिसे
फूँका है किसने गोश-ए-मुहब्बत[2] में ऐ ख़ुदा
अफ़सून-ए-इन्तज़ार[3] तमन्ना कहें जिसे
सर पर हुजूम-ए-दर्द-ए-ग़रीबी[4] से डालिये
वो एक मुश्त-ए-ख़ाक[5] कि सहरा[6] कहें जिसे
है चश्म-ए-तर[7] में हसरत-ए-दीदार से निहां[8]
शौक़-ए-अ़ना-गुसेख़्ता[9] दरिया कहें जिसे
दरकार है शगुफ़्तन-ए-गुल हाये-ऐश[10] को
सुबह-ए-बहार पम्बा-ए-मीना[11] कहें जिसे
"गा़लिब" बुरा न मान जो वाइज़[12] बुरा कहे
ऐसा भी कोई है कि सब अच्छा कहें जिसे
शब्दार्थ:
↑ दिल का दाग़
↑ प्रेमी का कान
↑ प्रतिज्ञा का जादू
↑ अकेले रहने की पीड़ा की अधिकता
↑ एक मुठ्ठी मिट्टी
↑ रेगिस्तान
↑ आँख
↑ छुपा हुआ
↑ बेलगाम शौक़
↑ ऐश्वर्य के फूलों को खिलने के लिए
↑ शराब की सुराही पर रखा हुआ रुई के फाहा
↑ उपदेशक
ऐसा कहाँ से लाऊँ कि तुझ-सा कहें जिसे
हसरत ने ला रखा तेरी बज़्म-ए-ख़याल में
गुलदस्ता-ए-निगाह सुवैदा[1] कहें जिसे
फूँका है किसने गोश-ए-मुहब्बत[2] में ऐ ख़ुदा
अफ़सून-ए-इन्तज़ार[3] तमन्ना कहें जिसे
सर पर हुजूम-ए-दर्द-ए-ग़रीबी[4] से डालिये
वो एक मुश्त-ए-ख़ाक[5] कि सहरा[6] कहें जिसे
है चश्म-ए-तर[7] में हसरत-ए-दीदार से निहां[8]
शौक़-ए-अ़ना-गुसेख़्ता[9] दरिया कहें जिसे
दरकार है शगुफ़्तन-ए-गुल हाये-ऐश[10] को
सुबह-ए-बहार पम्बा-ए-मीना[11] कहें जिसे
"गा़लिब" बुरा न मान जो वाइज़[12] बुरा कहे
ऐसा भी कोई है कि सब अच्छा कहें जिसे
शब्दार्थ:
↑ दिल का दाग़
↑ प्रेमी का कान
↑ प्रतिज्ञा का जादू
↑ अकेले रहने की पीड़ा की अधिकता
↑ एक मुठ्ठी मिट्टी
↑ रेगिस्तान
↑ आँख
↑ छुपा हुआ
↑ बेलगाम शौक़
↑ ऐश्वर्य के फूलों को खिलने के लिए
↑ शराब की सुराही पर रखा हुआ रुई के फाहा
↑ उपदेशक
Wednesday, July 28, 2010
Saturday, July 24, 2010
Koi Deewana Kehta hai
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नही सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !!
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता !!
भ्रमर कोई कुमुदुनी पर मचल बैठा तो हंगामा!
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!!
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का!
मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा!!
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नही सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !!
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता !!
भ्रमर कोई कुमुदुनी पर मचल बैठा तो हंगामा!
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!!
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का!
मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा!!
Thing About Love................
"You don't marry someone you can live with - you marry the person who you cannot live without."
"Life has taught us that love does not consist in gazing at each other but in looking outward together in the same direction."
"A kiss is a lovely trick designed by nature to stop speech when words become superfluous."
"I never knew how to worship until I knew how to love."
"True love is like ghosts, which everybody talks about and few have seen."
"Better to have loved and lost, than to have never loved at all."
"To love another person is to see the face of God."
"Love is but the discovery of ourselves in others, and the delight in the recognition."
"Sympathy constitutes friendship; but in love there is a sort of antipathy, or opposing passion. Each strives to be the other, and both together make up one whole."
"The richest love is that which submits to the arbitration of time."
“Very small degree of hope is sufficient to cause the birth of love."
"There is no remedy for love but to love more."
"Love cures people - both the ones who give it and the ones who receive it."
"To love and win is the best thing. To love and lose, the next best."
"If you love someone, let them go. If they return to you, it was meant to be. If they don't, their love was never yours to begin with..."
"True love never dies for it is lust that fades away. Love bonds for a lifetime but lust just pushes away."
"Who says love never lives? Maybe we've never lived."
"Some love lasts a lifetime. True love lasts forever."
"If love is great, and there are no greater things, then what I feel for you must be the greatest."
"The Eskimos have 52 words for snow because it is so special to them; there ought to be as many for love!"
"Love is like playing the piano. First you must learn to play by the rules, then you must forget the rules and play from your heart."
"Within you, I lose myself. Without you, I find myself wanting to be lost again."
Yogendra Pratap Singh
"Life has taught us that love does not consist in gazing at each other but in looking outward together in the same direction."
"A kiss is a lovely trick designed by nature to stop speech when words become superfluous."
"I never knew how to worship until I knew how to love."
"True love is like ghosts, which everybody talks about and few have seen."
"Better to have loved and lost, than to have never loved at all."
"To love another person is to see the face of God."
"Love is but the discovery of ourselves in others, and the delight in the recognition."
"Sympathy constitutes friendship; but in love there is a sort of antipathy, or opposing passion. Each strives to be the other, and both together make up one whole."
"The richest love is that which submits to the arbitration of time."
“Very small degree of hope is sufficient to cause the birth of love."
"There is no remedy for love but to love more."
"Love cures people - both the ones who give it and the ones who receive it."
"To love and win is the best thing. To love and lose, the next best."
"If you love someone, let them go. If they return to you, it was meant to be. If they don't, their love was never yours to begin with..."
"True love never dies for it is lust that fades away. Love bonds for a lifetime but lust just pushes away."
"Who says love never lives? Maybe we've never lived."
"Some love lasts a lifetime. True love lasts forever."
"If love is great, and there are no greater things, then what I feel for you must be the greatest."
"The Eskimos have 52 words for snow because it is so special to them; there ought to be as many for love!"
"Love is like playing the piano. First you must learn to play by the rules, then you must forget the rules and play from your heart."
"Within you, I lose myself. Without you, I find myself wanting to be lost again."
Yogendra Pratap Singh
Subscribe to:
Posts (Atom)