Saturday, August 07, 2010

~~~~~~Rajputana~~~~~~

हम मृतयु वरन करने वाले जब जब हथियार उठाते हैं
तब पानी से नहीं शोनीत से अपनी प्यास बुझाते हैं,

हम राजपूत वीरो का जब सोया अभिमान जगता हैं
तब महाकाल भी चरणों पे प्राणों की भीख मांगता हैं

THE SYMBOL OF "RAJPUT CULTURE".

उठाकर तलवार , जब घोड़े पे सवार होते है !
बाँध के साफा , जब तैयार होते है !
देखती है दुनिया छत पर चडके
ओर कहती है काश हम भी राजपूत होते.!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


तो राजपूत जिया करते है, दिग्गजों को पछाड़ कर राज किया करते है, कौन रखता
है किसी के सर पर ताज, राजपूत तो अपना राज तिलक सवयम किया करते हे !

THE MEANING OF RAJPUT
R:-rakshaa aapno dharm
A:-agni aapni laaj
J:- jay aapno maksad
P:- prahaar aapnu swarup
U:- unnati aapni dhaal
T:- talwaar aanu shastra....

रात चौंधाई,दिन घबराया
जब इस धरती पर राजपूत आया !!

धरती भी डोली,आई सूरज पर भी छाया
जब इस धरती पर राजपूत आया !!

पहाडो को झुकाया,मौत को भी तड़पाया
जब इस धरती पर राजपूत आया !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
@@@@@@@@@I am proud I am born as a RAJPUT@@@@@@@@@@@@@@@@@@
Har Har Mahadev~~~~~~~~~~~~~Jay Mata Di!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

No comments: